मुरादाबाद: उत्तराखंड के हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है. मुरादाबाद मंडल रेल कार्यालय से ही उत्तराखंड में रेल संचालन किया जाता है. लिहाजा अधिकारी दिन-रात महाकुंभ की तैयारियों में जुटे हैं. महाकुंभ के दौरान करोड़ों लोगों के हरिद्वार आने की उम्मीद है. लिहाजा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है.
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में आजकल अधिकारियों के बीच हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. उत्तराखंड के हरिद्वार समेत कई रेलवे स्टेशनों पर रेल संचालन की जिम्मेदारी मुरादाबाद मंडल द्वारा संचालित की जाती है.
महाकुंभ का आयोजन अगले साल मार्च में हरिद्वार में होना है. लिहाजा तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने कमर कस ली है. डीआरएम मुरादाबाद के मुताबिक रेलवे तीन बिंदुओं पर काम कर रहा है, जिसमें सबसे पहले हरिद्वार से लक्सर के बीच डबल रेल लाइन का निर्माण प्रमुख है. रेलवे लाइन का निर्माण शुरू कर दिया गया है और सितंबर तक इसके पूरे होने की उम्मीद है.