मुरादाबाद: उत्तर रेलवे की सीनियर डिप्टी जीएम चित्रलेखा मुखर्जी बुधवार को अपनी टीम के साथ डीआरएम कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने ईमानदारी से ड्यूटी करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए. रेलवे में कुछ दिन पहले ई-टिकट बुकिंग के नाम पर हवाला कारोबार का खुलासा होने पर चित्रलेखा मुखर्जी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
रेलवे में बढ़ती पारदर्शिता और सतर्कता
रेलवे मुख्यालय पहुंची विजिलेंस टीम ने मंडल के सभी रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उनकी समस्या को सुनकर और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. मीडिया से बातचीत करते हुए चित्रलेखा मुखर्जी ने रेलवे में बढ़ती पारदर्शिता और सतर्कता के मामलों में कड़ी नजर रखने का दावा किया. चित्रलेखा मुखर्जी के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों को ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने की छूट है. उन्होंने कहा कि गलत काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगीः हमीरपुर में रेलवे टिकट बुक करने वाला शातिर गिरफ्तार