मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते देश में लागू लॉकडाउन अब कई परिवारों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. गरीब परिवारों की मदद के लिए सरकार के साथ समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रहीं हैं. वहीं मुरादाबाद जनपद में शनिवार को आरएएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को राशन किट मुहैया कराया.
जवानों ने आपस में पैसे जमा कर पहले बाजार से राशन और अन्य जरूरी सामान खरीदा. इसके बाद किट तैयार कर गरीब परिवारों में बांट दिया. जवानों के इस प्रयास की अधिकारियों ने भी जमकर सराहना की.
आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक आरएएफ के जवान काफी समय से इन क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहें हैं. जवानों को पता चला कि लोगों के पास खाने के लिए राशन नहीं है. रेलवे कॉलोनी के किनारे स्थित कॉलोनियों में परिवारों की जरूरत पूरी करने के लिए जवानों ने स्वंय ही राशन किट खरीदने की पहल की.
जवानों ने शनिवार को 250 से ज्यादा राशन किटों को गरीबों में वितरित किया है. जवानों के किट में राशन, दाल, तेल, मसाले और साबुन जैसी जरूरत की चीजें रखी थी. किट वितरण के दौरान लोगों को कोरोना संकट में जरूरी सावधानी बरतने की अपील भी की गई.