उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को लेकर सवालों के घेरे में पुलिस - शव के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दस दिन पहले मिले अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है. मृतक के कपड़ों के जरिये शव की शिनाख्त करने वाले परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए है.

अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को लेकर सवालों के घेरे में पुलिस

By

Published : Aug 8, 2019, 12:01 PM IST

मुरादाबाद:जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दस दिन पहले मिलें अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है. मृतक के कपड़ों के जरिये शव की शिनाख्त करने वाले परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए है. परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक का नाम तनवीर था और उसकी हत्या की गई थी, लेकिन पुलिस ने शव की शिनाख्त कराए बिना उसका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति से कर दिया. मुस्लिम युवक का हिन्दू रीति से अंतिम संस्कार करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे है.

अज्ञात शव के अंतिम संस्कार को लेकर सवालों के घेरे में पुलिस


क्या है पुरा मामला....

  • मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाला तनवीर नाम का युवक दस दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था.
  • परिजनों ने तनवीर को काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
  • इसी दौरान मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस को अगवानपुर के पास एक अज्ञात शव पड़ा मिला.
  • पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए सूचना जारी की गई तो तनवीर के परिजन भी मोर्चरी पहुंचे.
  • लेकिन शव की बेहद खराब हालत में होने के चलते पहचान नहीं हो पाई.
  • शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव का हिन्दू रीति- रिवाज से संस्कार कर दिया.
  • अब तनवीर के परिजन पुलिस पर लाहपरवाही का आरोप लगा रहें हैं.
  • पुलिस ने शव की पहचान करते समय मृतक के बरामद कपड़े नहीं दिखाई थे.
  • लेकिन अब जब कपड़े सामने आए है तो परिजनों ने शव तनवीर का होने की पुष्टि की है.

आज्ञात शव मिला था जिसे मर्चरी में लाया गया था. सूचना जारी की गई तो तनवीर के परिजन भी मोर्चरी पहुंचे, लेकिन शव के बेहद खराब हालत में होने के चलते पहचान नहीं हो पाई. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव का हिन्दू रीति- रिवाज से संस्कार कर दिया , परिजनों ने दो बार अज्ञात शव की शिनाख्त का प्रयास किया था और शव तनवीर का होने से मना किया था.

राजेश कुमार,सीओ सिविल लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details