मुरादाबाद:फर्जी आधार कार्ड बनाकर मोबाइल सिम कार्ड खरीदने वाले गैंग का मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. ये अभियुक्त स्कूल संचालक के साथ मिलकर फर्जी तरीके से छात्रों की छात्रवृत्ति निकालते थे. पकड़े गए दोनों अभियुक्त व स्कूल संचालक रामपुर जनपद के रहने वाले हैं. फिलहाल स्कूल संचालक पुलिस की गिरफ्त से फरार है. वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए इन अभियुक्तों के पास से पुलिस को भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ है.
वाहन चेकिंग के दौरान मुरादाबाद पुलिस ने जब जब बाइक सवार दो लोगों को रोका तब इनकी गतिविधियों से पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली. जहां भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए. पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे रामपुर जनपद के टांडा के एक स्कूल संचालक ताहिर के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम करते है. फर्जी आधार कार्ड से मोबाइल का सिम कार्ड खरीदा जाता है. जिससे ताहिर अपने स्कूल में आने वाले छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति को फर्जी तरीके से निकालता है.
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पकड़े गए दोनों अभियुक्त रामपुर जनपद के टांडा स्थित ऑफिस से 54 आधार कार्ड, 37 फर्जी आधार कार्ड, 23 फर्जी मोबाइल सिम कार्ड, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, 16 फोटो शीट, 4 हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट और 1900 छात्र-छात्राओं के फोटो बरामद किए.