मुरादाबाद: कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन समाप्त होने के बाद मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में चल रहा धरना भी समाप्त हो गया. 29 जनवरी से ईदगाह मैदान में धरना-प्रदर्शन चल रहा था. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा धरना समाप्त करने के लिए कमेटी के लोगों को नोटिस दिया गया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन समाप्त करवा दिया.
29 जनवरी से CAA और NRC को लेकर ईदगाह मैदान में लोग टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा कमेटी के लोगों को धरना-प्रदर्शन समाप्त करने का 21 मार्च नोटिस दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन जारी रखा. प्रशासन ने धरना समाप्त करने के लिए गलशहीद थाने में 12 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज भी किया, लेकिन यह लोग नहीं माने. प्रशासन ने शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद, सांसद डॉ. एसटी हसन और देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी से बातचीत करके धरना समाप्त करवाने की अपील की.
सोमवार देर रात यह सभी लोग धरना स्थल ईदगाह पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. प्रदर्शन कर रहे लोगों और कमेटी को बताया कि अगर आप लोग नहीं हटते हैं तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना रहेगा. इससे लोगों की जान को खतरा रहेगा. वहीं बातचीत के बाद कमेटी के लोगों ने कोरोना वायरस की जंग जीतने की दुआ करके धरना स्थगित करने का एलान किया. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही ईदगाह मैदान पर कुछ लोग धरने पर पहुंच गए.