उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद : सीएए के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, इंटरनेट बंद

मुरादाबाद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने एनआरसी और सीएए का विरोध किया. बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे लोगों ने प्रदर्शन किया. वहीं मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे भी प्रदर्शन के चलते काफी देर तक बंद रहा. प्रशासन के समझाने के बाद लोगों ने विरोध बंद किया और अपने घर लौटे. यहां किसी भी तरह की कोई हिसंक घटना नहीं हुई.

moradabad etv bharat
मुरादाबाद में प्रदर्शन.

By

Published : Dec 20, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 8:55 PM IST

मुरादाबाद : शुक्रवार को जुमे की नामज के बाद एनआरसी और सीएए को लेकर जामा मस्जिद चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. हजारों की संख्या में नमाजी हाथों में तख्ती, तिरंगा और काले गुब्बारे लिए नमाज पढ़ने पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. काफी देर तक हुए प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद है.

मुरादाबाद में प्रदर्शन.

प्रदर्शनकारियों ने जामा मस्जिद चौराहे से लेकर मुगलपुरा थाने तक प्रदर्शन किया. वहीं जीआईसी चौराहे का घेराव करके घंटों धरना दिया. दूसरी ओर मंडी चौक, कोतवाली और गंज बाजार पर भी प्रदर्शन देखने को मिला है. इसके अलावा मुरादाबाद हरिद्वार हाइवे पर भीड़ के चलते लंबा जाम लग गया. खराब स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने बाजारों को बंद करा दिया था, लेकिन पूरे प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसक घटना नहीं हुई.

पढ़ें:LIVE UPDATES: लखनऊ में बवाल, जगह-जगह हुए हिंसक प्रदर्शन

घंटों तक चली मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों ने हाइवे खाली किया. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद धीरे-धीरे लोगों ने अन्य स्थलों को भी खाली किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. फिलहाल, जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 20, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details