मुरादाबाद:CAA और NRC के विरोध में ईदगाह मैदान में तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन में लोग शामिल हुए. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने रास्ते से ही लोगों को रोककर पूछताछ कर वापस भेज दिया.
मुरादाबाद: CAA के विरोध में ईदगाह में तीसरे दिन प्रदर्शन जारी, पुलिस ने लोगों को रोका - ईदगाह मैदान में विरोध
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की तादाद में लोगों ने CAA और NRC के विरोध में ईदगाह के मैदान में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सुरक्षा को देखते हुए मैदान के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
![मुरादाबाद: CAA के विरोध में ईदगाह में तीसरे दिन प्रदर्शन जारी, पुलिस ने लोगों को रोका etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5911453-thumbnail-3x2-image.jpg)
CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन
दिल्ली के शाहीन बाग और लखनऊ के घंटाघर की तर्ज पर CAA और NRC के विरोध में पुरुष और महिलाओं ने जिले के ईदगाह के मैदान में लगातार तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की तादाद में लोग ईदगाह मैदान पहुंचे. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रहा. लोगों की तादाद को देखते हुए मंडलभर से पुलिस फोर्स बुलाया गया, जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी और स्थानीय पुलिस शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: धारदार हथियार से महिला की हत्या, कमरे में मिला शव
लोगों को बेवजह पुलिस ने किया परेशान
कटघर थाना क्षेत्र स्थित दस सराय चौकी पर शहर की ओर आने वाले लोगों को बेवजह पुलिस द्वारा परेशान किया गया है. ईदगाह की तरफ जाने वाले लोगों को रोका गया है. पुलिसकर्मी ने लोगों का वीडियो बनाया और डरा धमका कर लोगों को वापस भेज दिया. पुलिस अधिकारियों द्वारा धरनास्थल की निगरानी ड्रोन कैमरे द्वारा की गयी है. वहीं राहगीर का कहना हैकिहम लोग जामा मस्जिद जा रहे थे. पुलिस वालों ने हमें रोककर वापस भेज दिया है. उनको शायद यह लगा कि हम लोग ईदगाह जा रहे हैं.