मुरादाबाद: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर जैसे-तैसे अपने गांव लौट रहे हैं. कोई पैदल, तो कोई साइकिल से, कोई डीसीएम में सवार होकर भूखे प्यासे अपने गांव लौटने को मजबूर है. लॉकडाउन ने मजदूरों की कमर तोड़ दी, लेकिन इन मजदूरों के हौसले को सलाम, जो बेरोजगार होने के बाद भी भूखे-प्यासे पैदल ही घरों को निकल पड़े हैं.
मुरादाबाद के नेशनल हाईवे 24 के पाकबड़ा पर एक डीसीएम में 30 से 35 मजदूर मिले, जिसमें महिला और छोटे बच्चे भी थे. सभी अपने गांव वापस जा रहे थे. एक जगह कुछ लोग खाना और पानी दे रहे थे तो, कुछ देर के लिए सभी रुके. डीसीएम में बैठे मजदूरों ने बताया कि वह पंजाब से बिहार जा रहे हैं. मेरठ तक पैदल ही आये थे. वहां से यह डीसीएम मिली जो, इनको बरेली छोड़ देगी. उसके बाद आगे का रास्ता पैदल चलकर या साधन मिलने पर पूरा करेंगे.