मुरादाबाद : अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. इसे लेकर राजनीति दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुरादाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है.
भाजपा 2014 से पहले कुछ कहती थी, आज कुछ और कह रही है. यूपी के बहुत बुरे हालात है. भाजपा की सरकार में प्रदेश में नफरत की हवा चल रही है. शिवपाल की रथ यात्रा में शामिल होने का यह मतलब नहीं की वह उनके साथ जा रहे हैं या वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी या नहीं, कहां से लड़ेंगी, यह समय आने पर पता चल जाएगा.
इसके पूर्व मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेस नेता और संभल जनपद से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम का जगह-जगह कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत किया. पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर के यहां पहुंचकर मीडिया से बात की. कहा कि प्रियंका गांधी का मुरादाबाद से बहुत गहरा रिश्ता है और गांधी परिवार मुरादाबाद को अपना मानता है.
कहा कि प्रियंका गांधी का 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का फैसला बहुत महत्वपूर्ण है. यह फैसला देश की राजनीति को बदल कर रख देगा. एक इतिहास रचने की बात हो रही है. प्रियंका गांधी का सपना है कि किसानों का कर्ज माफ हो जाना चाहिए.