उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में अस्थायी जेल से कैदी फरार - एसएसपी मुरादाबाद

यूपी के मुरादाबाद में अस्थायी जेल से एक कैदी फरार हो गया. कैदी के फरार होने से सुरक्षा में तैनात कर्मियों में हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने फरार कैदी के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमों को रवाना कर दिया है.

etv bharat
अस्थाई जेल.

By

Published : Jun 24, 2020, 5:17 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संकट के चलते प्रदेश सरकार ने विभिन्न जनपदों में अस्थायी जेल का निर्माण कराया है. जनपद में प्रशासन द्वारा मझोला क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल को अस्थायी जेल में तब्दील किया गया है. रेलवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक कैदी बुधवार को अस्थायी जेल से फरार हो गया. इस बात की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को काफी देर से हुई. फरार कैदी को तलाश करने के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया है. कैदी के फरार होने से सुरक्षा में तैनात कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है.

अस्थायीजेल से कैदी के फरार होने से पुलिस अधिकारी सकते में आ गए हैं. पुलिस के मुताबिक 22 जून को रेलवे पुलिस द्वारा कटघर थाना क्षेत्र के रहने वाले 19 वर्षीय सुरेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया था. अभियुक्त सुरेंद्र को रेलवे पुलिस अस्थायी जेल में ले गई. बुधवार को सुबह सुरक्षाकर्मियों ने जब कैदियों की गिनती की तो उसमें एक कैदी कम मिला. रिकॉर्ड से मिलान करने के बाद सुरेंद्र के जेल से फरार होने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सुरक्षा में लगे जवानों ने सुरेंद्र को काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने फरार कैदी के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमों को रवाना कर दिया है.

अभियुक्त पर जेल से भागने का मुकदमा दर्ज
एसएसपी मुरादाबाद के आदेश के बाद मझोला थाने में फरार अभियुक्त के खिलाफ जेल से भागने का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच सीओ सिविल लाइन को सौंपी गई है. अस्थायी जेल से कैदी किन परिस्थितियों में फरार हुआ. सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की लाहपरवाही को लेकर सीओ सिविल लाइन ने जांच शुरू कर दी है. फरार कैदी के घर पर भी पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी गई, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं मिला. कैदी के फरार होने के बाद अस्थायी जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को जेल में तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच में लाहपरवाही साबित होने पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details