उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहीं सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापक - principal-of-government-schools teach to children online

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापक मोबाइल के जरिए अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ा रही हैं. वह 33 बच्चों का ग्रुप बनाकर सभी को एक साथ पढ़ाती हैं.

प्रधानाध्यापक मोबाइल के जरिए ले रहीं क्लास
प्रधानाध्यापक मोबाइल के जरिए ले रहीं क्लास

By

Published : May 10, 2020, 4:01 PM IST

मुरादाबाद: लॉकडाउन में सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं, जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. जिले में सरकारी स्कूल की महिला प्रधानाध्यापक रोज दो घंटे अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मोबाइल के जरिए पढ़ा रही हैं. मोबाइल के जरिए ही रोजाना सभी बच्चों को होमवर्क दिया जाता है, और अगले दिन सभी बच्चे होमवर्क का फोटो खींचकर वाट्सऐप करते हैं. जिसके बाद प्रधानाध्यापिका उस होमवर्क को चेक करती हैं. साथ ही किसी के होमवर्क में गलती होने पर वॉइस मैसेज कर उसे समझाती हैं. वह 33 बच्चों का ग्रुप बनाकर सभी को एक साथ पढ़ा रहीं हैं.

प्रधानाध्यापक मोबाइल के जरिए ले रहीं क्लास

प्रधानाध्यापक मोबाइल के जरिए ले रहीं क्लास
मुरादाबाद के राजकीय हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली स्कूल में हाईस्कूल के 100 छात्र छात्राएं हैं. इन सभी बच्चों को स्कूल की प्रधानाध्यापक ब्रजबाला मोबाइल के जरिये रोजाना सुबह 11 बजे से 1 बजे तक हिंदी की पढ़ाई करा रही हैं. पिछले साल भी इस स्कूल का हाईस्कूल परिणाम शत प्रतिशत रहा था.

बता दें कि यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में है और स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे आसपास के गांव के हैं. गांवों में सभी के पास एंड्राइड मोबाइल की सुविधाएं नहीं होने से केवल 100 में से 31 बच्चे ही मोबाइल के जरिये पढ़ाई कर पा रहे हैं, बाकी बच्चे दूरदर्शन पर चल रही क्लास के जरिये पढ़ाई कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक ने इन सभी बच्चों का एक वाट्सऐप ग्रुप बना रखा है. जिसमें किसी बच्चे को परेशानी होती है तो वह वॉइस मैसेज करके अपनी समस्या बता देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details