मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को मतगणना होनी है. जनपद में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विधानसभावार होने वाली मतगणना के लिए मंडी समिति में विशेष इंतजाम किए गए हैं.
मुरादाबाद: मतगणना के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी - लोकसभा चुनाव 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को मतगणना होनी है. जनपद में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुरादाबाद लोकसभा सीट की चार और सम्भल लोकसभा सीट की दो विधानसभाओं के मतों की गिनती मुरादाबाद जनपद में होगी.
मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी
क्या है पूरा मामलाः
- 23 मई को होने वाले मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
- सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मंडी समिति में तैनात रहेगा .
- वहीं मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं है.
- मतगणना के लिए तीन मतगणना ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे.
- जो हर चरण की मतगणना के बाद चुनाव आयोग को सूचना देंगे.
- मुरादाबाद लोकसभा सीट की चार विधानसभाओं के साथ मंडी समिति में सम्भल जनपद की दो विधानसभाओं के मतों की गिनती भी होगी.
- प्रशासन ने हर विधानसभा के लिए 14 चरण तय किये हैं.
- मतों की गिनती कर चक्रवार आंकड़े जारी किए जाएंगे.
मुरादाबाद में लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल छह विधानसभा सीटों की मतगणना होनी है. जिसके मतों की गिनती मुरादाबाद मंडी समिति में होगी. मतगणना के लिए तीन मतगणना ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे.
-राकेश कुमार, डीएम