मुरादाबाद: बाजार में कम कीमत के चलते सब्जियों का राजा आलू मंडी में सड़ रहा है. सितंबर के महीने में कोल्ड स्टोर में रखा आलू मंडी तक पहुंचता है और फिर बाजार में बिकता है. इस साल आलू की भरपूर पैदावार के चलते जहां कोल्ड स्टोर आलू की फसल से भरे पड़े है. वहीं मंडी में हर दिन सैकड़ों कुंतल आलू बर्बाद हो रहा है.
आलू की फसल का लागत मूल्य भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते किसान परेशान हैं. मंडी में मौजूद आलू कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल आलू की कीमत आधी रह गई है और आने वाले समय में हालात सुधरने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
सब्जी के राजा के चल रहे बुरे दिन-
- सब्जियों के राजा कहे जाने वाले आलू के दिन आजकल बुरे चल रहे हैं.
- बरसात के मौसम में बाजार में मांग घटने और मंडी में आमद बढ़ने से सैकड़ों कुंतल आलू हर रोज बर्बाद हो रहा है.
- मार्च के महीने में होने वाली आलू की पैदावार इस साल अन्य सालों के मुकाबले ज्यादा हुई थी.
- इससे किसानों के चेहरे पर खुशी थी.
- आलू की ज्यादा पैदावार अब किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गयी है.
- सब्जी मंडी में आलू चार सौ से पांच सौ रुपये कुंतल बिक रहा है.
- कोल्ड स्टोर में आलू रखने का किराया और मंडी तक लाने का भाड़ा इससे कहीं ज्यादा लग रहा है.
- हर रोज सड़ रहें आलू से किसान परेशान हैं.