मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र में दारोगा द्वारा एक युवती को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. फिरोजपुर गांव में हुई इस घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से की है. पीड़ित परिवार के मुताबिक पारिवारिक झगड़े में पुलिस दारोगा अपने दो सिपाहियों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा. इसी दौरान युवतियां बीच-बचाव के लिए पहुंची तो दारोगा ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद युवती बेहोश हो गई.
भगतपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रहने वाली युवती ने एसएसपी मुरादाबाद को दिए एक शिकायती पत्र में पुलिस दारोगा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए घटना का वीडियो भी सौंपा है. युवती के मुताबिक बुधवार को उसकी भाभी और परिजनों में पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद भाभी के मायके वाले अपने साथ पुलिस दारोगा को लेकर उनके घर पर पहुंचे और मारपीट करने लगे.