मुरादाबाद: यूपी पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन बदलते दौर में पुलिस की छवि बदल रही है. इसकी बानगी जिले में उस वक्त देखने को मिली, जब होटल में खाना खाने गए ट्रेनी दारोगाओं का बिल एक अंजान शख्स भरकर वहां से चला गया. वहीं दारोगाओं को जब बिल देने की जानकारी हुई तो उन्होंने शख्स को काफी तलाश किया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई. दारोगाओं ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने अनुभव शेयर किए तो पुलिस के आला अधिकारियों ने इसकी जमकर सराहना की ओर यह पोस्ट शेयर की.
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में मचे बवाल के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई था. इस दौरान जिले में भी बवाल की आशंका के बाद ट्रेनी दारोगाओं को भी ड्यूटी के लिए बुलाया गया. पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में ट्रेनी दारोगा सुशील सिंह, विजय पांडेय और गौरव शुक्ल को मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में तैनात किया गया और इनकी ड्यूटी पीलीकोठी चौराहे पर लगाई गई थी.
दारोगा ड्यूटी के बाद गए थे रेस्टोरेंट
ड्यूटी समाप्त होने के बाद तीनों दारोगा पास के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए. खाने के ऑर्डर देने के बाद तीनों दारोगा सेल्फी लेने लगे और जब खाना खाने के बाद तीनों ने बिल मंगाया तो वेटर का जवाब सुनकर तीनों हैरान रह गए.