उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस वालों के खाने का अंजान शख्स ने भरा बिल, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर वाहवाही - मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में होटल में खाना खाने गए तीन ट्रेनी दारोगाओं का बिल एक अंजान शख्स ने बिना बताए भर दिया. जिसके बाद से ये दारोगा काफी खुश हैं और साथ ही इसको लेकर उन्होंने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसे जमकर वाहवाही मिल रही है.

etv bharat
होटल में दारोगाओं का बिल दे गया अंजान शख्स

By

Published : Dec 25, 2019, 4:38 PM IST

मुरादाबाद: यूपी पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन बदलते दौर में पुलिस की छवि बदल रही है. इसकी बानगी जिले में उस वक्त देखने को मिली, जब होटल में खाना खाने गए ट्रेनी दारोगाओं का बिल एक अंजान शख्स भरकर वहां से चला गया. वहीं दारोगाओं को जब बिल देने की जानकारी हुई तो उन्होंने शख्स को काफी तलाश किया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई. दारोगाओं ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने अनुभव शेयर किए तो पुलिस के आला अधिकारियों ने इसकी जमकर सराहना की ओर यह पोस्ट शेयर की.

तीनों दारोगाओं ने साझा किए अनुभव.


दरअसल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में मचे बवाल के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई था. इस दौरान जिले में भी बवाल की आशंका के बाद ट्रेनी दारोगाओं को भी ड्यूटी के लिए बुलाया गया. पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में ट्रेनी दारोगा सुशील सिंह, विजय पांडेय और गौरव शुक्ल को मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में तैनात किया गया और इनकी ड्यूटी पीलीकोठी चौराहे पर लगाई गई थी.


दारोगा ड्यूटी के बाद गए थे रेस्टोरेंट
ड्यूटी समाप्त होने के बाद तीनों दारोगा पास के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए. खाने के ऑर्डर देने के बाद तीनों दारोगा सेल्फी लेने लगे और जब खाना खाने के बाद तीनों ने बिल मंगाया तो वेटर का जवाब सुनकर तीनों हैरान रह गए.


वेटर ने दी बिल देने की जानकारी
दरअसल तीनों दारोगाओं को वेटर ने जानकारी दी कि उनका बिल उनके पास की टेबल पर बैठे परिवार ने दे दिया है. वेटर ने बताया कि बिल देने वाले परिवार ने एक मैसेज भी छोड़ा है, जिसमें कहा गया कि पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत कर लोगों की सुरक्षा करते हैं तो आम लोगों का भी इन पुलिसकर्मियों का ध्यान रखना चाहिए.


ये भी पढ़ें-
उधार की बंदूक से राष्ट्रीय टीम में खेलने का सपना, जानिए मुरादाबाद की दो जुड़वा बहनों की कहानी...


शख्स को तलाशते रहे दारोगा
दारोगाओं ने बिल देने वाले शख्स को काफी तलाश किया, लेकिन वह जा चुके थे. अपने इस अनुभव को दारोगाओं ने फेसबुक पोस्ट के जरिये साझा किया, जिसके बाद इनके पोस्ट को हर किसी ने सराहा. वहीं पुलिस के आलाधिकारियों ने भी इस पोस्ट को साझा किया तो इसमें लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए. लोगों की प्रतिक्रिया से खुश ट्रेनी दारोगा भविष्य में पुलिस की बेहतर छवि बनाने को लेकर हरसम्भव कोशिश करने का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details