मुरादाबाद:11 मार्च को पांच सितारा होटल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पत्रकारों के बीच हुए विवाद में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अब अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए वादी और प्रतिवादी के घर पर नोटिस भेजकर थाने आकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है.
अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले आइपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पाकबड़ा थाना इंचार्ज का एक ऑडियो वायरल किया था. ऑडियो वायरल करने के मामले में एसपी सिटी अमित कुमार ने कहा कि ऑडियो वायरल करने की जांच होगी. साथ ही आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पत्रकारों के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए वादी और प्रतिवादी को थाने आकर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है. 12 मार्च को मुकदमा दर्ज कराने के बाद वादी और प्रतिवादी ने तीन दिन बाद थाने पहुंचकर अपने बयान दर्ज नहीं कराए थे. नोटिस जारी होने के बाद यह मामला पुलिस के एक तरफा कार्रवाई को लेकर एक बार फिर देर रात सोशल मीडिया पर छाया रहा. वहीं आइपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश परासर ने पाकबड़ा थाना इंचार्ज का ऑडियो भी वायरल कर दिया. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कह रही है.
वादी और प्रतिवादी के यहां पुलिस ने भेजा नोटिस
12 मार्च को पाकबड़ा थाने में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ पत्रकारों के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. तीन दिन बाद भी थाने आकर वादी और प्रतिवादी ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए थे. जिसको लेकर दोनों को थाने आकर बयान दर्ज कराने के लिए उनके घर जाकर नोटिस दिया है.