मुरादाबाद : दो दिन पहले रिटायर्ड दरोगा के घर हुई चोरी का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपये के आभूषण बरामद किए. पकड़े गए बदमाश का एक साथी फरार है. पकड़ा गया बदमाश लखनऊ दिल्ली में चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे. बंद घरों की रेकी कर में चोरी करते थे.
मुरादाबाद में पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - मुरादाबाद में पुलिस ने चोरी का खुलासा किया
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते दो दिन पहले दरोगा के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका साथी फरार है. गिरफ्तार आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण बरामद किए गए.
पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
क्या है पूरा मामला-
- दो दिन पूर्व सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दरोगा के घर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
- सीओ कटघर ने चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए.
- पकड़ा गया बदमाश भोलू उर्फ शब्बीर हरदोई का रहने वाला है.
- बदमाश अपने साथी सज्जन के साथ मिलकर लखनऊ, दिल्ली और मुरादाबाद में चोरी करते थे.
- दोनों बदमाश रिहाइशी इलाको में बोरे लेकर कूड़ा उठाने के लिये जाते थे घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
यह लोग सोने चांदी के आभूषण और नकदी चुराते थे. एक शहर में चोरी करने के बाद शहर छोड़ देते थे उसके बाद दूसरे शहर को अपना ठिकाना बनाते थे. पुलिस शब्बीर के दूसरे साथी सज्जन की तलाश कर रही है.
सुदेश गुप्ता, सीओ