मुरादाबाद:भोजपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में तीन दिन पहले फैजान नाम के पांच वर्षीय मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान मृतक मासूम फैजान के दिव्यांग चाचा ने पुलिस को जानकारी दी कि गांव के रहने वाले तीन बच्चे फैजान को अपने साथ ईंट- भट्ठे पर लेकर गए थे.
मुरादाबाद: पांच वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा, तीनों कातिल हैं नाबालिग - मुरादाबाद क्राइम समाचार
यूपी में मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम पांच वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़कर हत्या में प्रयोग चाकू को बरामद कर लिया है.
इस सूचना के बाद पुलिस ने तीनों नाबालिगों से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ. पूछताछ में नाबालिग आरोपियों ने बताया कि फैजान अक्सर उनको गालियां देता था, जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी.
एसपी ग्रामीण उदय शंकर सिंह ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले नाबालिग आरोपियों में से एक कि उम्र महज 9 साल, एक की 12 साल और एक आरोपी 15 साल का है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. तीनों आरोपियों को नाबालिग होने के चलते किशोर न्याय बोर्ड के सम्मुख पेश किया गया. जहां से तीनों को किशोर सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है.