मुरादाबाद:जिले केछजलैट थाने की पीआरवी 0272 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एक सराहनी कार्य किया है. यहां 15 फिट गहरे कुएं में हिरण गिरने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई. उसके बाद उसे जंगल की तरफ छोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें:व्यापारी का अपहरण कर नौकर से मंगवाए चार लाख रुपये, फिर हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव
ये है पूरा मामला-
दरअसल, पीआरवी 0272 के चालक सचिन सैनी अपने साथी कमांडर फरीद खान और सब कमांडर राहुल कुमार के साथ थाना छजलैट में अपने निर्धारित स्थान पर मौजूद थे. रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उन्हें थाना क्षेत्र के गांव फूलपुर मिठनपुर निवासी सत्यपाल सिंह ने फोन पर सूचना दी, गांव के जंगल में स्थित कुएं में एक हिरण गिर गया है. जानकारी मिलते ही पीआरवी टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. तब तक मौके पर तमाम ग्रामीण भी एकत्र हो चुके थे. पुलिस ने ग्रामीणों से एक रस्सी मंगवाई. रस्सी के सहारे हिरण को बांधकर बाहर निकाला गया और हिरण को जंगल में छोड़ दिया गया.