उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: आलू लदे पिकअप में निकला अवैध शराब का जखीरा, हादसे के बाद खुली पोल - liquor smuggling

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आलू लदे पिकअप से शराब की 80 पेटी बरामद की गई है. अवैध शराब के बारे में तब पता चला जब क्षतिग्रस्त आलू लदे पिकअप को पुलिस थाने ले गई. वहां जांच करने के दौरान अवैध शराब बरामद की गई.

etv bharat
पिकअप से 80 पेटी बरामद हुई अवैध शराब

By

Published : Dec 17, 2019, 11:44 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, एक सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप को थाने लाया गया. पिकअप में आलू की बोरियां लदी थीं, लेकिन जब पुलिस ने आलू की बोरियां हटाई तो उसके अंदर 80 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. हरियाणा से लाई गई इस शराब की बाजार में कीमत चार लाख रुपये से अधिक है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे में पिकअप ड्राइवर घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पिकअप से 80 पेटी बरामद हुई अवैध शराब.

शराब तस्कर हर रोज खोजते हैं नया रास्ता

  • मामला मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र का है.
  • एक आलू से लदे पिकअप में 80 पेटी हरियाणा की शराब बरामद हुई है.
  • पुलिस को शराब तस्करी के बारे में तब पता चला जब पिकअप वाहन के साथ हादसा हुआ.
  • सोमवार को पिकअप वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया था.
  • इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.
  • इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन को हटाकर थाने पहुंचाया.
  • जहां आलू की बोरियां हटाई तो उसके अंदर 80 पेटी अवैध शराब बरामद हुई.
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पिछले एक महीने में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम द्वारा मुरादाबाद जनपद में 90 लाख रुपये मूल्य से अधिक की तस्करी की शराब पकड़ी गई है. बावजूद इसके शराब माफिया लगातार सक्रिय हैं और हरियाणा व अन्य राज्यों की शराब धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है.
-महेंद्र शुक्ल, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details