उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद, मेडिकल संचालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने लाखों रुपये की नशे की दवाइयों के साथ एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है. बरामद दवाइयों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जा रही है.

etv bharat
लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद.

By

Published : Feb 25, 2020, 5:36 PM IST

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद की है. पुलिस ने दवाइयों के जखीरे के साथ एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया पिछले कई महीनों से नशे का सामान बेच रहा था.

लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद.

पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही नशे की दवाइयों का कारोबार कर रहे अन्य लोगों को तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक जब्त की गई दवाइयों की कीमत तीन लाख रुपये है. ये दवाइयां जनपद के कई हिस्सों में सप्लाई की जाती थी.

ये भी पढ़ें-हरदोई: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है 100 वर्ष पुरानी बरेली वाले सुरमे की दुकान

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है. नशे की दवाइयों को एक स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालक रामचन्द्र द्वारा ले जाया जा रहा था. पुलिस ने नशे की गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-अलीगढ़ः शहर में आज रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

आरोपी रामचन्द्र से हुई शुरुआती पूछताछ में नशे की गोलियों को दोगुनी कीमत में ग्राहकों के बेचे जाने की पुष्टि हुई है. नशे की इन गोलियों को स्कूली बच्चों से लेकर नशा करने वाले लोग खरीदते थे. मेडिकल स्टोर संचालक बगैर किसी अनुमति के दवाइयां बेच रहा था. पुलिस ने सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details