उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: अवैध स्लाटर हाउस पर रेड, दस लाख की नगदी सहित कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक अवैध स्लाटर हाउस से सैकड़ों पशुओं को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से चालीस से ज्यादा आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के संचालन के आरोप में स्थानीय कांग्रेस पार्षद को भी गिरफ्तार किया गया है.

By

Published : Oct 23, 2019, 8:14 PM IST

अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस ने की छापेमारी

मुरादाबाद:जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक अवैध स्लाटर हाउस पर छापेमारी कर सैकड़ों पशुओं को बरामद किया. मौके से चालीस से ज्यादा आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस पुलिसिया कार्रवाई में असालतपुरा मोहल्ले में लम्बे समय से चल रहे इस अवैध स्लाटर हाउस से बारह गाड़ियां और दस लाख रुपये की नगदी भी बरामद हुई है.

अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस ने की छापेमारी.

गिरफ्तार लोगों में स्थानीय कांग्रेस पार्षद भी शामिल है. छापेमारी के बाद पुलिस टीमें स्लाटर हाउस चलाने वाले अन्य आरोपियों को तलाश रही हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस ने की छापेमारी

  • मामला जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र का है, यहां बुधवार को पुलिस ने अवैध स्लाटर हाउस पर छापेमारी की.
  • पुलिस को लम्बे समय से गलशहीद थाना क्षेत्र में अवैध पशु कटान की सूचना मिल रही थी.
  • पुलिस अधिकारियों ने टीम का गठन कर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया.
  • बुधवार की सुबह से शुरु हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने एक घर से बड़ी संख्या में पशुओं को बरामद किया.
  • पुलिस को मौके पर 120 जीवित पशु मिले, जबकि 42 पशुओं को काटा जा चुका था.
  • छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद चालीस से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • इस दौरान अवैध स्लाटर हाउस में 10 लाख रुपये नगद और छह गाड़ियां भी पुलिस को मिली हैं.
  • पुलिस अवैध स्लाटर हाउस चला रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई के साथ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई कर रही है.

मौके से बरामद मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में अवैध स्लाटर हाउस में पशुओं के कटान का मामला सामने आया है. पुलिस इस गिरोह के संचालन के आरोप में स्थानीय कांग्रेस पार्षद को भी गिरफ्तार कर चुकी है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को आशंका है की पकड़े गए पशुओं को पशु तस्करों द्वारा यहां लाया गया है. कई पशु तस्कर अब भी फरार है.
-अमित पाठक, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details