मुरादाबाद: लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को पुलिस द्वारा सजा देने के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिले के जामा मस्जिद चौराहे का भी वायरल हो रहा है. जिसमें दो किशोरों को लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने स्कूल की तर्ज पर सजा दी.
मुरादाबाद: लॉकडाउन में घर से निकले दो किशोरों को पुलिस ने दी स्कूली सजा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में लाॅकडाउन के दौरान बिना किसी काम से निकले दो किशोरों को पुलिस ने उठक-बैठक कराई. दरअसल दोनों किशोर दवा का खाली रैपर लेकर घूम रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल दोनों किशोर दवा का खाली रैपर लेकर सड़क पर घूम रहे थे. इस दौरान जामा मस्जिद के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उनसे सड़क पर घूमने का कारण पूछा तो उन्होंने जेब से दवा का रैपर निकालकर दिखाया. इस पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि दवा एक ही लेने आ सकता था, दोनों साथ में क्यों बाहर निकलने हो.
जिस पर किशोरों ने बताया कि दोनों इसलिए साथ आए हैं कि दवा एक को लेनी है और उसका नाम दूसरे को पता है. यह जवाब सुनकर पुलिसकर्मियों ने दोनों से उठक-बैठक करवाई और दोबारा घर से न निकलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.