उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना पॉजिटिव पत्थरबाजों के चलते टेंशन में खाकी, गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा - moradabad latest update

उत्तर प्रदेश के मुरादाबद जिले में डॉक्टर्स की टीम पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार किए गये आरोपियों में से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन की टेंशन बढ़ गयी है. क्योंकि इस मामले के कई आरोपी अभी फरार हैं जिनमें से कुछ लोगों को कोरोना का संक्रमण होने की आशंका है.

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव पत्थरबाजों के चलते टेंशन में खाकी

By

Published : Apr 21, 2020, 6:48 PM IST

मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादात बढ़ने के बाद पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ गयी है. सोमवार देर रात मिली जांच रिपोर्ट में मेडिकल टीम पर हमले के चार आरोपी कोरोना संक्रमित पाए गए. हमले के बाद पुलिस ने इनमें से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था और कार्रवाई के लिए इन्हें थाने में बैठाया गया था.

अब इनमें से चार आरोपियों को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों में कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसके साथ ही दिल्ली से गिरफ्तार लूट के एक आरोपी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. इस लुटेरे को पुलिस की एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया था. अब इन दोनों मामलों को लेकर जिला का पुलिस महकमा टेंशन में है.


कोरोना मरीजों की जांच के लिए गयी मेडिकल टीम पर नागफनी थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा हमला किया गया था. इस मामले में पुलिस अभी तक बीस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो सौ अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस थाने लाकर अस्थाई जेल में रखा गया है. जेल अस्पताल द्वारा कोरोना संक्रमण के शक में आरोपियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें चार आरोपियों के सैम्पल पॉजिटिव आये है. पॉजिटिव सैम्पल आने के बाद पुलिसकर्मियों के भी होश उड़े हुए है.

बवाल वाले दिन जनपद के आला पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे थे. प्रशासन ने एक कोरोना पीड़ित की मौत के बाद पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया था. लेकिन हमले की घटना के बाद पुलिस को पूरे इलाके में गश्त करनी पड़ी थी.

नागफनी बवाल के आरोपियों के पॉजिटिव आने से परेशान पुलिस को दूसरा झटका जिला जेल में बंद एक लूट के आरोपी के कोरोना संक्रमित होने से लगा है. बिलारी गन्ना मिल प्रबंधक से लूट के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. जिला पुलिस और एसओजी टीम के बीस से ज्यादा पुलिसकर्मी इस आरोपी के सम्पर्क में आये थे. आरोपी के पॉजिटिव आने के बाद अब पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में नागफनी थाने में तैनात 32 पुलिस कर्मियों की आरोपियों के संपर्क में आने की बात सामने आयी है. वहीं लूट के मामले में 12 अप्रैल को गिरफ्तार आरोपी के मामले में एसओजी के 12 सिपाही और मैनाठेर थाने के 7 सिपाही शक के दायरे में है. इन सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है.

अपराधियो को पकड़ने के बाद अपनी पीठ थपथपाने वाली पुलिस अब खुद परेशान है. नागफनी थाने में तैनात स्टाफ के साथ अधिकारी भी मुश्किल में फंस गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details