मुरादाबाद: बीते 8 दिसंबर की रात मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में ठाकुरद्वारा पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए करीब 10 लाख रुपये कीमत के 45 मोबाइल व चार्जर बरामद किए हैं. चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी साथ ले गए थे. इसके बाद चोरों ने जंगल में जाकर नए डिब्बों से मोबाइल निकालकर डिब्बे जला दिए और दो-दो मोबाइल फोन आपस में अपने इस्तेमाल के लिए बांट लिए थे.
बता दें कि जिले के ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र के मोहल्ला पट्टी चौहान में आसिफ की मोबाइल की दुकान में 8 दिसंबर की रात बड़ी चोरी हुई थी. इस दौरान मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने दुकान में रखे दर्जनों नए मोबाइल समेत अन्य कई सामान चोरी कर ले गए थे. ठाकुरद्वारा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था, घटना के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. इसके चलते रविवार को पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के 45 मोबाइल फोन, 38 डाटा केबल, एक डीबीआर और सीसीटीवी कैमरा समेत करीब 10 लाख कीमत का समान बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि अपने महंगे शौक व जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था. इसके चलते उन्होंने मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी करने की योजना बनाई थी. योजना के अनुसार वो 8 दिसंबर की रात को रास्ता सुनसान होने के बाद सब्बल व हथौड़े लेकर दुकान पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दुकान को तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल व सामान चोरी चोरी कर ले गए.