मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के मलकधा गांव में बीती 19 नवंबर को बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. महिला को बंधक बनाकर मारपीट भी की थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया. ननदोई और उसका एक साथी अभी फरार है. लूटकर ले गए सामान को भी बरामद कर लिया गया है.
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पति-पत्नी में मामूली विवाद हो गया था. इसके बाद पति फिदा हुसैन दूसरी जगह जाकर रहने लगा था. वह पत्नी शाहिदा को सिर्फ डराना चाहता था. इसके चलते उसने लूट की घटना अंजाम देने के लिए अपने बहनोई नसीम और उसके दोस्तों को तैयार किया था, जिससे शाहिदा डर जाएं और उसको वापस घर बुला ले. पुलिस ने पति फिदा हुसैन, फहीम अकरम और फैसल को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटे गए जेवरात और 20 हजार की नकदी बारमद की है. ननदोई नसीम और उसका एक साथी नदीम अभी फरार है.
लूट के बाद शाहिदा ने पति और नंदोई पर जताया था शक
लूटपाट की घटना पर शाहिदा ने पति फिदा हुसैन और ननदोई नसीम पर शक जताया था. पहले भी बहुत सी ऐसी घटनाएं और जानलेवा हमला हो चुका था. छोटा ननदोई और मेरा पति मुझे मरवाना चाहता है. मेरे पास सबूत है, इसलिए मुझे इन पर शक है.
पति ने बहनोई के साथ मिलकर पत्नी के घर की थी लूट - मुरादाबाद
मुरादाबाद जिले में महिला के घर में घुसकर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
![पति ने बहनोई के साथ मिलकर पत्नी के घर की थी लूट लूट का खुलासा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9652201-365-9652201-1606228104563.jpg)
लूट वाले दिन बेटी मंतीश ने बताया था पूरा घटनाक्रम
मंतीश ने बताया कि मैं और छोटी बहन एक कमरे में सो रहे थे. मम्मी और छोटा भाई दूसरे कमरे में सो रहे थे. रात डेढ़ बजे करीब पहले दो लड़के आए और मम्मी के रूम में चले गए. मम्मी उन्हें देखकर चीखने लगी. उन लड़कों ने मम्मी का मुंह और हाथ-पैर बांध दिए. भाई के पास भी दो लड़के खड़े हो गए. दो लड़के हमारे रूम में आए और मुझे उठाया. फिर मेरे मुंह पर हाथ रख बोलने के लिए मना किया. चाकू दिखाकर मेरा भी मुंह और हाथ-पैर बांध दिए थे.
मुझे और छोटी सिस्टर को मम्मी वाले रूम में ले गए थे. उसके बाद में मम्मी के पैर खोले और सामान के बारे में पूछा. इसके बाद ऊपर ले गए. मम्मी ने बताया कि वह लोग सामान लेकर वह नीचे आ गए. सामान लाकर नीचे दूसरे रूम में रख दिया. उन्होंने कहा कि और सामान किधर है. नहीं बताने पर गाली दी. जाते समय उनमें आपस में कुछ बात हुई. उसके बाद मम्मी के सिर में सरिया मारी और फिर हथौड़े से वार कर दिया था.