मुरादाबाद :जिले में 12 अगस्त हुई गार्ड की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या करने वाला शख्स एक साल पहले इसी कार शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड की नोकरी करता था.
दरअसल, मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित आकांक्षा मारुति शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड शाकिर की बुधवार की सुबह अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाश शाकिर को गोली मारकर फरार हो गए. मृतक शाकिर मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक का रहने वाला था. हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हत्या करने वाला अभियुक्त सुरेश शर्मा है, जो बीरमपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है. दरअसल, मृतक शाकिर और अभियुक्त सुरेश दोनों आकांक्षा ऑटो मोबाइल में एक साथ नौकरी कर रहे थे. करीब 1 साल पहले वेतन के पैसों को लेकर सुरेश का कंपनी के सुपरवाइजर से विवाद हुआ था. जिसमें शाकिर बेवजह बीच में आकर मुझसे लड़ाई झगड़ा किया था. सुरेश ने बताया कि एक साल पहले 6 से 7 लोगों ने उसके ऊपर हमला किया था. जिसके संबंध में थाना मझोला के 420/19, 147/ 323/ 324/ 504, 506 मुकदमा पंजीकृत कराया था. सुरेश ने बताया कि बाद में पता चला कि हमला करने वालों के पीछे शाकिर का हाथ था. तभी से शाकिर से वो रंजिश मानता था.
आरोपी सुरेश का कहना था कि जब उसने कार शोरूम से नौकरी छोड़ दी, तभी से शाकिर को सबक सिखाने की फिराक में था. एक महीना पहले सुरेश को पार्थ ओवरसीज में गार्ड की नौकरी मिल गई. तभी से वह इस फिराक में था कि शाकिर को सबक सिखाने का मौका कब मिलेगा. उसके बाद 12 अगस्त की रात्रि में मौका पाकर अपने साथी गार्ड ऋषि पाल के साथ आकांक्षा शोरूम पर आया. उसके बाद अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर शाकिर की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने अभियुक्त सुरेश शर्मा की निशानदेही पर 315 बोर की लाइसेंसी राइफल, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है.