उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा, दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार - दीपावली के दिन दोहरा हत्याकांड

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दीपावली के दिन हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या करने की वजह भी पुलिस को बताई है.

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी.

By

Published : Oct 30, 2019, 6:46 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में दीपावली की रात हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल साधुनगर स्थित श्मशान घाट में रहने वाले साधु और युवक की हत्या दो स्थानीय युवकों ने की थी.

जानकारी देते एसपी देहात.

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी की बहन की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी.
  • हत्यारोपी युवक की बहन का शव श्मशान घाट पर जलाया गया था.
  • परिवार को शक हुआ की घाट पर मौजूद साधु ने जलती चिता से बहन की शव के हिस्से को निकाला है.
  • इसी शक के चलते युवक ने साधु और उससे मिलने आए एक युवक की भी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लिया फ्री डीटीसी योजना का जायजा


दीपावली की रात डबल मर्डर

दीपावली की रात मुरादाबाद पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र स्थित एक श्मशान घाट पर रह रहे साधु और एक युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बेरहमी से हत्या करने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक दोनों लोगों की हत्या लाठी-डंडों, चाकू और गैस सिलेंडर के वार से की गई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बंटी नाम के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी अंकुश द्वारा हत्या करने की बात कबूल की. पुलिस ने शहर छोड़कर भाग रहे अंकुश को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या की जो वजह बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details