मुरादाबाद: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक पुलिस सिपाही की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल चैकिंग के दौरान एक कैंटीन में होमगार्ड के साथ गए सिपाही ने वहां मौजूद ग्राहकों को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. सिपाही के ग्राहकों को पीटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद कैंटीन संचालक ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की. सीओ सिविल लाइन के मुताबिक मामले की जांच कर सिपाही के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कर्मी के साथ कुछ अन्य युवक भी मौजूद थे
ग्राहकों पर डंडे बरसाते इस सिपाही का नाम योगेश कुमार है. योगेश सिविल लाइन थाने में लैपर्ड पर तैनात है. दरअसल कल देर रात कैंटीन संचालक के साथ कुछ लोगों ने पैसों के लेन- देन के विवाद के बाद मारपीट की थी. संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.