उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में शातिर अपराधी के घर किया कुर्की - police attached attachment

यूपी के जौनपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में जिले के एक शातिर अपराधी के घर कुर्की की कार्रवाई की गई.

अपराधी के घर हुआ कुर्की.
जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

By

Published : Aug 18, 2020, 7:28 PM IST

जौनपुर:जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में जिले के एक शातिर अपराधी के घर कुर्की की कार्रवाई की गई. दरअसल, पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शातिर अपराधी व हत्यारे रोशन सिंह पुत्र लोलारक सिंह, रमाशंकर सिंह पुत्र स्व. रामबली सिंह निवासी जमालापुर पट्टी थाना रामपुर जौनपुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी.

पुलिस ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर के शातिर अपराधी एवं गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी रोशन सिंह एवं रामशंकर सिंह की अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को मुनादी कराकर कुर्की करने का काम किया गया. अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति, दो मकान व एक स्कार्पियो जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपये को थाना जफराबाद पुलिस व प्रशासक तहसीलदार द्वारा कुर्क की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details