उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः पुलिस वाला बनकर लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार - दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस वाला बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे.

etv bharat
राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 19, 2020, 5:18 PM IST

मुरादाबादः जिले में पुलिस वाला बनकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों ने भारत पेट्रोलियम के गोदाम पर चार राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा, मोटरसाइकिल, मोबाइल व रुपये बरामद किए है.

राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार.

लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुर के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाश गुलनवाज और अदनान 17 जनवरी की रात पुलिस वाला बनकर रामपुर दोराहे के भारत पेट्रोलियम के पास दिल्ली जा रहे चार राहगीरों को तमंचा दिखाकर 1,760 रुपये लूट लिए थे.

इसे भी पढ़ें- बरेली: अवैध असलहा बनाने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद

बदमाशों के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज
राहगीरों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से लूट में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कुछ रुपये बरामद किए गए. दोनों बदमाशों के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details