मुरादाबादः जिले में पुलिस वाला बनकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों ने भारत पेट्रोलियम के गोदाम पर चार राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा, मोटरसाइकिल, मोबाइल व रुपये बरामद किए है.
लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुर के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाश गुलनवाज और अदनान 17 जनवरी की रात पुलिस वाला बनकर रामपुर दोराहे के भारत पेट्रोलियम के पास दिल्ली जा रहे चार राहगीरों को तमंचा दिखाकर 1,760 रुपये लूट लिए थे.