उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई, जबकि एक ने खुद को सरेंडर कर दिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस को बदमाशों के पास से 25 हजार रुपये, एक बाइक, तमंचे, मोबाइल बरामद हुए हैं.

पुलिस ने तीन  बदमाशों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया

By

Published : Apr 8, 2020, 1:18 PM IST

मुरादाबाद: जिले के डिलारी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक ने खुद को सरेंडर कर दिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों बदमाश लूट और डकैती की घटनाओं में लंबे समय से वांछित थे और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है.

दो बदमाश घायल और एक ने किया सरेंडर
जलालपुर पुलिस चौकी के कमलापुर मार्ग पर सुबह ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस कर्मियों की सूचना पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बुलाकर घेराबंदी की गई और बदमाशों को तलाश किया जाने लगा. पुलिस को बदमाशों की जानकारी हुई तो पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाश फायरिंग करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

तीनों अभियुक्तों की हुई जानकारी
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बदमाशों की पहचान हो गई है. तीनों बदमाश बाबू, लक्ष्मण और नेकपाल मुरादाबाद जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस की कार्रवाई में बाबू और लक्ष्मण को गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने कुछ दिन पहले डिलारी क्षेत्र में 60 हजार और हजरतनगर गड़ी क्षेत्र में लगभग पांच लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अभियुक्त बाबू के खिलाफ 36 और लक्ष्मण के खिलाफ 19 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को बदमाशों के पास से 25 हजार रुपये, एक बाइक, तमंचे, मोबाइल बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details