मुरादाबाद:मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग के साथ सयुंक्त छापेमारी की. छापेमारी के बाद लेडी डॉन हसीना को गिरफ्तार किया गया है. हसीना के पास से भारी मात्रा में नशे की दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है. लेडी डॉन हसीना मझोला थाना क्षेत्र की हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पच्चीस से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. नशे के अलावा हसीना सट्टे का कारोबार भी करती है और कई बार पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है.
ड्रग्स माफिया पुलिस की चंगुल में
- जनपद में लेडी डॉन के नाम से मशहूर हसीना मझोला थाना क्षेत्र की हिस्ट्रीशीटर है.
- हसीना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और सट्टे के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.
- पुलिस ने मझोला क्षेत्र में दबिश देकर हसीना को गिरफ्तार कर लिया.
- महिला के पास से भारी मात्रा में नशे की दवाइयां और इंजेक्शन बरामद हुए हैं.
- हसीना शहर के कई स्कूल-कालेज के छात्रों को नशे का सामान बेचती थी.
- आरोपी का नेटवर्क पूरे शहर में फैला हुआ है.