उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुराने नौकर ने ही दिया था लूट की घटना को अंजाम, गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद में दो दिन पहले एक सीए के घर लूट की घटना हूई थी. जिसका पुलिस ने सफल अनावरण किया है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.

By

Published : Sep 6, 2019, 6:12 PM IST

दो अभियुक्त गिरफ्तार.

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की टीडीआई सिटी में दो दिन पहले दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. शुक्रवार को पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है. दरअसल दो दिन पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मेहरोत्रा के घर पर दो लोगों ने उनकी पत्नी पर चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका पुलिस खुलासा किया है.

दो अभियुक्त गिरफ्तार.

पुराने नौकर ने ही की घर में लूट

  • मामला जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित टीडीआई सिटी का है.
  • दो दिन पहले टीडीआई सिटी निवासी सीए मुकेश मेहरोत्रा के घर पर दो लोगों ने उनकी पत्नी पर चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
  • पुलिस ने शुक्रवार को इस लूट का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
  • हमला करने वाले की पहचान नीरज नाम का युवक के रूप में हुई है, जो उनके घर पर माली की नौकरी करता था.
  • उसे कुछ समय पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया था.
  • पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे नौकर नीरज अपने एक साथी के साथ मुकेश मेहरोत्रा के घर पहुंचा.
  • घर के दरवाजे पर ही मुकेश की पत्नी रीना पर चाकू से हमला कर उन दोनों ने रीना के कानों के कुंडल, टॉप्स और मोबाइल लूट लिए थे.
  • रीना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक दोनों चोर छत से कूदकर भाग गए थे.
  • जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.

पढ़ें:-मुरादाबाद: लुटेरी दुल्हन के साथ बहन भी गिरफ्तार, शादी के बाद लूट कर हो जाती थी फरार

दो दिन पहले टीडीआई सिटी में एक महिला से उन्हीं के घर के पुराने नौकर ने अपने एक साथी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिनको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट के सामान के साथ ही लूट में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
-राजेश कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details