मुरादाबाद: जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. महिलाओं का आरोप था कि थाने में तैनात पुलिसकर्मी आए दिन उन्हें धमकाते रहते हैं, जबकि पुलिसकर्मी महिलाओं पर मारपीट करने का आरोप लगा रहें हैं. जिला अस्पताल के सामने हुई इस घटना के चलते काफी देर तक सड़क जाम रहा.
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल के सामने शुक्रवार को पुलिस और नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
- अभियान के दौरान महिला अस्पताल गेट के सामने लगे ठेले को हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों और ठेला लगा रही महिलाओं में विवाद हो गया.
- विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर विरोध कर रही महिलाओं पर काबू पाया.
- ठेला लगा रही महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मी आए दिन उन्हें ठेला हटाने की धमकी देते रहते हैं.
- ठेला मालिक ने बताया कि वे पिछले आठ सालों से उस जगह पर ठेला लगा रहे हैं.
- पुलिसकर्मियों का आरोप है कि जब वे ठेला हटाने के लिए पहुंचे तो महिलाओं ने अभद्रता करते हुए महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी.