उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से महिलाओं ने की झड़प - मुरादाबाद ताजा समाचार

यूपी के मुरादाबाद में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. महिलाओं का आरोप था की थाने में तैनात पुलिसकर्मी आए दिन उन्हें धमकाते रहते हैं, जबकि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

पुलिस और महिलाओं में हुई झड़प.

By

Published : Oct 11, 2019, 11:19 PM IST

मुरादाबाद: जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. महिलाओं का आरोप था कि थाने में तैनात पुलिसकर्मी आए दिन उन्हें धमकाते रहते हैं, जबकि पुलिसकर्मी महिलाओं पर मारपीट करने का आरोप लगा रहें हैं. जिला अस्पताल के सामने हुई इस घटना के चलते काफी देर तक सड़क जाम रहा.

पुलिस और महिलाओं में हुई झड़प.
देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदला
  • सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल के सामने शुक्रवार को पुलिस और नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
  • अभियान के दौरान महिला अस्पताल गेट के सामने लगे ठेले को हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों और ठेला लगा रही महिलाओं में विवाद हो गया.
  • विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर विरोध कर रही महिलाओं पर काबू पाया.
  • ठेला लगा रही महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मी आए दिन उन्हें ठेला हटाने की धमकी देते रहते हैं.
  • ठेला मालिक ने बताया कि वे पिछले आठ सालों से उस जगह पर ठेला लगा रहे हैं.
  • पुलिसकर्मियों का आरोप है कि जब वे ठेला हटाने के लिए पहुंचे तो महिलाओं ने अभद्रता करते हुए महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी.

सड़क पर लगा जाम
महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच सड़क पर झड़प होने के चलते सड़क पर जाम लग गया. महिलाओं पर काबू पाने में नाकाम रहने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा कर महिलाओं को हिरासत में लिया गया.

महिला पुलिसकर्मियों के मुताबिक
अतिक्रमण हटाओ टीम के साथ मौजूद महिला पुलिसकर्मियों के मुताबिक महिलाओं ने पहले उन पर हमला किया और बाद मे ठेले पर रखा खाने का सामान फेंकने लगी. पुलिस अधिकारी मामले में जांच का दावा कर रहें हैं.
इसे भी पढ़ें:-मुरादाबाद के गौरव ने पास की PCS परीक्षा, पारदर्शी सिस्टम लागू करना लक्ष्य
नगर निगम ने जब्त किया ठेला
पुलिस हिरासत में तीनों महिलाओं को महिला थाने में रखा गया है और उनके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. मौके पर मौजूद नगर निगम की टीम ने ठेले को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details