उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः SSP और DM ने संवेदनशील इलाकों का लिया जायजा, जिले में हाई अलर्ट - मुरादाबाद प्रशासन अलर्ट

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर मुरादाबाद पुलिस अलर्ट हो गया है. गुरुवार को जिले के डीएम और एसएसपी ने संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया.

etv bharat
मुरादाबाद प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Dec 20, 2019, 6:12 AM IST

मुरादाबादः NRC और CAA को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. पड़ोसी जिले संभल में हुई आगजनी को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जनपद के डीएम और एसएसपी ने संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों ने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की और कहा है कि मन में जो भी सवाल है उसको अधिकारियों के साथ बैठकर बात करे.

एसएसपी अमित पाठक.
संवेदनशील इलाकों का जायजा
पड़ोसी जिले संभल में NRC और CAA के विरोध में हुई आगजनी की घटनाओं के बाद मुरादाबाद में होने वाले शुक्रवार की नमाज को लेकर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इस पूरे मामले को देखते हुए डीएम राकेश कुमार और एसएसपी अमित पाठक ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद क्षेत्र में सवेदनशील इलाकों का जायजा लिया.


इसे भी पढ़ें-
लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद मुरादाबाद प्रशासन हुआ अलर्ट, किया पैदल मार्च

मुरादाबाद की जनता प्रशासन के साथ
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि इस पूरे मामले में जहां देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं मुरादाबाद की जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा कि सबने प्रशासन का बहुत साथ दिया है. सभी धर्म, व्यापारियों और अन्य लोगों ने आश्वासन दिया है कि सभी लोग प्रशासन के साथ है.

12 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि शुक्रवार को नमाज के बाद किसी ने अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 12 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अब भी अगर कोई इस प्रकार की हरकत करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details