मुरादाबादः NRC और CAA को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. पड़ोसी जिले संभल में हुई आगजनी को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जनपद के डीएम और एसएसपी ने संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों ने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की और कहा है कि मन में जो भी सवाल है उसको अधिकारियों के साथ बैठकर बात करे.
पड़ोसी जिले संभल में NRC और CAA के विरोध में हुई आगजनी की घटनाओं के बाद मुरादाबाद में होने वाले शुक्रवार की नमाज को लेकर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इस पूरे मामले को देखते हुए डीएम राकेश कुमार और एसएसपी अमित पाठक ने मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद क्षेत्र में सवेदनशील इलाकों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद मुरादाबाद प्रशासन हुआ अलर्ट, किया पैदल मार्च