मुरादाबाद:मझोला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने पिकअप ड्राइवर की जमकर पिटाई की. हालांकि पुलिस ने मौके पर आकर हालात पर काबू पाया और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ले गई.
मुरादाबाद: तेज रफ्तार पिकअप ने बच्चे को मारी टक्कर, लोगों ने चालक की जमकर धुलाई - मुरादाबाद की खबरें
तेज रफ्तार पिकअप ने 3 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी. पिकअप का पिछला पहिया बच्चे के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई की.
लोगों ने चालक की जमकर धुलाई
जानें क्या है पूरा मामला:
- तेज रफ्तार पिकअप ने 3 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी.
- बच्चा अपने परिजन के साथ साइकल पर बैठकर बाजार जा रहा था.
- पिकअप का पिछला पहिया बच्चे के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई की.
- गुस्साए लोगों ने पिकअप में भी तोड़फोड़ की.
- मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को शांत
- पुलिस गुस्साई भीड़ के बीच से आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ले गई.
- साथ ही बच्चे के शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.