मुरादाबादः जनपद में युवती को प्रेम जाल में फंसाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. युवक शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती ने जब युवक से शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. पीड़िता ने जब पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो युवक अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी. शादी का दिया झांसा
सिविल लाइन थाने में एक युवती ने पुलिस के सामने न्याय के लिए गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है आमिर नाम के युवक ने पहले तो प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर छह माह पहले शारीरिक संबंध बनाए. अब आमिर शादी के लिए मना कर रहा है. जब पीड़ता ने आमिर पर शादी का दबाव बनाया और पुलिस में शिकायत की बात कही तो आमिर पीड़िता को धमकाने लगा. समाज के लोगो से भी पीड़िता ने मदद की गुहार लगायी लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नही आया. जिसके बाद पुलिस में पीड़िता ने न्याय गुहार लगाई.
एक निजी अस्पताल में हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी. तभी वहां आमिर से मुलाकात हुई. उसके बाद युवक ने उसको प्रेम जाल में फंसा लिया. पीड़िता ने बताया कि आमिर ने उससे शादी करने के वादा किया था लेकिन अब वह मना कर रहा है.
मुकदमा दर्ज करने पर दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी की शिकायत और न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंची. वहां भी आरोपी आ धमका. आरोपी ने युवती से कहा कि अगर वह पुलिस में शिकायत दर्ज करती है तो वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. पीड़िता ने कहा कि उसे उम्मीद है पुलिस उसके साथ न्याय करेगी. अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह सरकार से न्याय की गुहार लगाएगी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सिविल लाइन प्रभारी दरवेश कुमार ने बताया कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है लेकिन अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक कोई वीडियो सामने नहीं आया है. वीडियो की छानबीन की जा रही है.