मुरादाबाद:जनपद में शुक्रवार देर रात दबंगों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए लोगों ने थाने का घेराव किया. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि भाजपा के स्थानीय पार्षद के इशारे पर दबंगों ने मोहल्ले में खुलेआम फायरिंग की.
जानें पूरा मामला-
- मामला कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी मोहल्ले का है.
- भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है.
- स्थानीय निवासी सोनू का आरोप है कि उसने सड़क और नालियों के निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए थे.
- इसके बाद से पार्षद उससे रंजिश रखते हैं.
- सोनू के मुताबिक पार्षद के इशारे पर दबंग युवक उसके ऊपर हमला कर चुके हैं.
- शुक्रवार देर शाम गाड़ियों से आए दबंगों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.
- खुलेआम फायरिंग की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया.
- हंगामे के बाद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.