मुरादाबाद: हैदराबाद और उन्नाव में हुई दुष्कर्म की घटनाओं से पूरा देश आक्रोशित है. लोग सड़कों पर उतरकर आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. उन्नाव में युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद मुरादाबाद में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. गुरुवार देर रात सिविल लाइन स्थित पीली कोठी चौराहे पर स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.
मुरादाबाद में आधी रात को निकाला गया कैंडल मार्च, दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग
हैदराबाद और उन्नाव में हुई घटनाओं से पूरा देश आक्रोशित है. लोग सड़कों पर उतरकर आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. उन्नाव में युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद मुरादाबाद में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन.
स्थानीयों ने किया प्रदर्शन
- हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश के बाद लोग काफी आक्रोशित हैं.
- प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत को शर्मनाक बताया और सरकार से अहम कदम उठाने की मांग की.
- इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल रहीं.
- गुरुवार देर रात पीली कोठी चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने दुष्कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की.
- प्रदर्शन में समाज के सभी वर्गों के बुजुर्ग और महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
- स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें:-मुरादाबादः अराजक और शरारती तत्वों पर ड्रोन की नजर