मुरादाबाद: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में मुरादाबाद में बिग बी के प्रशंसकों ने कुरान ख्वानी करवाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी. इस दौरान लोगों ने मॉस्क लगाया हुआ था. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया.
मुरादाबाद: अमिताभ के स्वास्थ होने की लोगों ने कुरान पढ़कर मांगी दुआ - बिग बी के स्वास्थ्य को लेकर लोगों ने मांगी दुआ
यूपी के मुरादाबाद में अमिताभ बच्चन और अभिषेक के स्वास्थ्य को लेकर कुरान पढ़कर दुआ मांगी गई. 11 जुलाई को बिग बी और अभिषेक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
बिग बी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार यानी 11 जुलाई को अमिताभ ने अपने ट्विटर से अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. इसके कुछ ही देर बाद अभिषेक के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जूनियर बच्चन ने भी ट्विटर के माध्यम से अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों को मुम्बई के नीनावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं रविवार को एश्वर्या और उनकी बेटी अराध्या में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.
कुरान पढ़कर मांगी दुआ
अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद से लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. मुरादाबाद में भी बिग बी के चाहने वालो की कमी नहीं है. इसके चलते जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सिविल लाइंस क्षेत्र के बुद्धि विहार में एक मदरसे में कुरान पढ़कर उनके स्वस्थ होने की दुआ की. बता दें कि जनपद में 11 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 687 हो गई है. जनपद में इस वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल मुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 247 है.