उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की मोबाइल वॉटर मशीन ट्रेन की सीट पर पहुंचाएगी शुद्ध और ठंडा पानी - machine made by railway engineers

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल ने अनोखी पहल की है. रेलवे इंजीनियरों ने मोबाइल वॉटर सप्लाई मशीन तैयार की है, जो यात्रियों को सीट पर ही पानी मुहैया कराएगी. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकेगा.

mobile water machine
मोबाइल वॉटर मशीन

By

Published : May 25, 2020, 10:19 AM IST

मुरादाबाद: कोरोना संकट के वक्त जहां रेलवे प्रवासी यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है. वहीं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने अनोखी पहल की है. रेलवे इंजीनियरों ने मोबाइल वॉटर सप्लाई मशीन तैयार की है जो यात्रियों को सीट पर ही पानी मुहैया कराएगी. महज आठ सेकैंड में एक लीटर पानी उपलब्ध कराने वाली इस मशीन के चलते जहां यात्रियों को ट्रेन से नहीं उतरना पड़ेगा, वहीं सामाजिक दूरी का पालन भी होगा. मशीन के संचालन में काफी कम बिजली इस्तेमाल होंगी, जिससे इसकी लागत में कमी आएगी.

मोबाइल वॉटर मशीन

यात्रियों को ट्रेन के सीट पर मिलेगा ठंडा पानी
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी देने की यह व्यवस्था शायद ही पहले कभी देखी गई होगी. मुरादाबाद मंडल के रेल कर्मियों की ओर से कोरोना काल में मोबाइल वॉटर सप्लाई मशीन तैयार की गई है जो ट्रेन में बैठे यात्रियों को उनकी सीट पर ही शुद्ध और ताजा पानी मुहैया कराएगी. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना जरूरी है, लिहाजा इस मशीन के जरिए बगैर सम्पर्क में आएं यात्रियों की पानी की जरूरत पूरी की जा सकती है.

कम लागत में बनी वॉटर मशीन
रेलवे कर्मियों को ओर से एक हजार की लागत से तैयार इस मशीन में एक ट्राली पर पानी की टंकी रखी गई है, जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. इसमें लगी मोटर के जरिए पानी यात्रियों तक पहुंचते हैं, जिसमें महज बीस वॉट बिजली खर्च होती है.

सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
बेहद कम समय में तैयार इस मशीन के जरिए रेलवे फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को ठंडा पानी पहुंचा रहा है. वहीं आने वाले समय में इसका इस्तेमाल समर सीजन में चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए भी किया जाएगा. मशीन के इस्तेमाल से जहां यात्रियों को ट्रेन से बाहर नहीं उतरना पड़ेगा, वहीं पानी लेने के लिए स्टेशन पर लगने वाली भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तैयार की गई इस मशीन को रेलवे जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी तैनात करने की योजना बना रहा है.

गर्मियों के सीजन में रेल यात्रियों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध करना रेलवे की जिम्मेदारी है. वहीं सामाजिक दूरी बनाए रखना समय की मांग है. ऐसे में रेलवे कर्मियों के इस प्रयास से रेलवे नियमों का पालन करते हुए पानी उपलब्ध करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details