उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद में नाराज जनता ने लगाए 'पहले रोड-बाद में वोट' के नारे

मुरादाबाद में नाराज जनता सड़क पर उतर आई. इस दौरान उन्होंने पहले रोड बाद में वोट के नारे लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोग अपने इलाके में सड़क बनाने की मांग कर रहे थे.

मुरादाबाद में नाराज जनता ने लगाए 'पहले रोड़-बाद में वोट' के नारे

By

Published : Mar 27, 2019, 11:26 PM IST

मुरादाबाद: जिले में बुधवार को नाराज जनता सड़क पर उतर आई. क्षेत्र के सांसद से नाराज लोगों ने 'पहले रोड-बाद में वोट' के नारों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपने इलाके में सड़क बनाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि अगर सड़क नहीं बनती है तो वे वोट नहीं करेंगे.

मुरादाबाद में नाराज जनता ने लगाए 'पहले रोड़-बाद में वोट' के नारे


मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव हिरन खेड़ा से नेशनल हाइवे-24 रामपुर मार्ग तक जाने वाली सड़क कई सालों से नहीं बनी है. इसके विरोध में हिरन खेड़ा गांव की जनता बुधवार को सड़क पर उतर आई. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. यह सड़क करीब पांच-छह गांवों को जोड़ती है लेकिन किसी भी सांसद, विधायक, जिला पंचायत या ब्लॉक के अधिकारी ने इस सड़क का निर्माण नही कराया.


गांव के लोगों का कहना है कि इसके लिए नेताओं और अधिकारियों की चौखट पर बहुत चक्कर लगाए हैं. जब तक हमारे क्षेत्र का विकास नही होता है तब तक हम वोट नही देंगे. 2017 में विधानसभा चुनाव में भी हमने बहिष्कार किया था लेकिन उस समय अधिकारियों ने आचार सहिंता का हवाला देते हुए चुनाव के बाद निर्माण कराने की बात कही थी लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ है.


ग्रामीण सत्यवान सिंह ने बताया कि यह दो किलोमीटर लंबा रास्ता पूरी तरह से कच्चा है. इसे पक्का कराने के लिए सालों से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. जिलाधिकारी के अलावा कई बार क्षेत्र के सांसद से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब हमारी मांग है पहले रोड बाद में वोट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details