मुरादाबाद:जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 93 तक पहुंच गया है. जिले में कई क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, लेकिन मझोला क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में प्रतिदिन हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
सब्जी मंडी में खरीदारी करने आ रहें लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहें है. कई लोग बिना मास्क पहने ही मंडी पहुंच रहें है. वहीं मंडी व्यापारी इस भीड़ से संक्रमण फैलने के खतरे से सहमे हुए है. उन्होंने प्रशासन से लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की मांग की है.
मुरादाबाद में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहें
लॉकडाउन के नियमों का किया जा रहा उल्लंघन
जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग सब्जियां लेने पहुंच रहे हैं. सब्जी मंडी में तमाम निर्देशों के बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. सब्जी खरीदने वाले लोग बिना मास्क लगाए सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं और इसके साथ ही वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे. मंडी में हर रोज जमा हो रहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शुरू में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन भीड़ पर नियंत्रण नहीं किया जा सका.
व्यापारी प्रशासन से मंडी में पुलिसकर्मियों को तैनात कर लॉकडाउन का पालन कराने की गुहार लगा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मंडी में उमड़ रहीं भीड़ खतरे को निमंत्रण देती नजर आ रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि मंडी में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था के लिए एसएसपी से बात की जा रहीं है.