उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: खाली प्लॉट पर कूड़ा फेंकने पर 500 रुपये प्रति मीटर का लगेगा जुर्माना - नगर निगम चला रहा स्वच्छता अभियान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर निगम ने शहर में सफाई रखने के लिए विशेष अभियान चलाया है. इसके अंतर्गत अब खुले प्लॉट पर कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.

etv bharat
नगर निगम चला रहा स्वच्छता अभियान

By

Published : Jan 22, 2020, 9:13 PM IST

मुरादाबाद:शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम विशेष अभियान चला रहा है. शहर में खुले स्थान और खाली प्लॉट पर कूड़ा फेंकने वालों पर निगम ने सख्ती करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कर रहा है. अब तक लगभग 50 हजार रुपये वसूले जा चुके हैं. कूड़े पर जुर्माना वसूलने के लिए निगम के सदन में पहले प्रस्ताव पास कराया गया था.

नगर निगम चला रहा स्वच्छता अभियान.

सफाई के लिए निगम ने की सख्ती
स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल मुरादाबाद में आजकल स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम डेरा डाले हुए है. स्मार्ट सिटी की मुख्य रैंकिंग में बने रहने के लिए केंद्रीय टीम की रिपोर्ट अहम है. सर्वेक्षण से पहले नगर निगम ने शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत शहर में खुले स्थानों और खाली प्लॉट पर कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-मुरादाबाद: रिटायर्ड टीचर ने बनाई प्रदूषण नियंत्रण डिवाइस, ऐसे करेगा काम

500 रुपये प्रति मीटर वसूला जा रहा
प्रवर्तन दल और सफाईकर्मियों की टीम ऐसे प्लॉट स्वामियों पर नजर रखकर 500 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से जुर्माना वसूलती है, जिनके प्लॉट में गंदगी का ढेर लगा हुआ मिलता है. निगम की इस कार्रवाई से कूड़े के ढेर के पास रहने वाले लोग खुश हैं.

लोगों से सफाई बरतने की अपील
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब तक निगम की सफाई टीम लगभग 50 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल चुकी है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. अधिकारियों की लोगों से अपील है कि खुले में कूड़ा न फेंकें. साथ ही खाली प्लॉट स्वामियों से प्लॉट की चारदीवारी करने को कहा गया है.


इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के दस्ते से जुड़े रिटायर्ड फौजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details