मुरादाबाद: कोरोना की वजह से सभी स्कूल कॉलेज तीन महीने तक बंद रहे. जुलाई माह से ज्यादातर स्कूल कॉलेज वालों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. अब स्कूल कॉलेज वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से फीस जमा करने के लिए दबाब बना रहे हैं. कोरोना काल मे लॉकडाउन की वजह से सभी लोगों के काम धंधे बंद हो गए, जिसकी वजह से ज्यादातर अभिभावकों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है.
मुरादाबाद: फीस माफी को लेकर बैठे धरने पर अभिभावक
मुरादाबाद में अभिभावकों ने एक जगह एकत्र होकर प्रदेश सरकार से स्कूल की 50 प्रतिशत फीस मांफ करने की मांग की है. सभी अभिभावक अपनी मांगों को लिखकर मुख्यमंत्री को भेजेंगे.
अभिभावकों ने प्रशासन से बार-बार फीस मांफी की मांग कर रहा है. मुरादाबाद में कई सामाजिक संगठनों के बैनर तले सभी अविभावक कंपनीबाग पहुंचकर गांधी मूर्ति पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए. सभी अविभावक अपने साथ पोस्टकार्ड लेकर आए. इस पोस्टकार्ड पर अविभावकों ने फीस माफी की मांग के साथ अपनी पीड़ा भी बयान की. सभी पोस्टकार्ड को एकत्र करके जिलाधिकारी के माध्यम से या सीधे डाक द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा.
अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि कोरोना की वजह से लोगो के काम धंधे बंद होने की वजह से लोगों का बुरा हाल है. हम शासन और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सरकार बच्चों की 50 प्रतिशत फीस मांफ कर दें. सभी लोग पोसकार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री से फीस माफी की मांग करगें. साथ ही अपनी पीड़ा भी लिखकर भेजेंगे.