मुरादाबाद: लॉक डाउन जनता कर्फ्यु में अब तक जरूरी सामान महंगा मिलने के बीच पराग की ओर से एक अच्छी खबर आई है. पराग ने दूध की कीमतों में कटौती की है. दूध की कीमतें 4 रुपये और 2 रुपये प्रति लीटर घटा दी है.
मुरादाबाद: पराग का दूध हुआ 4 रुपये सस्ता, सभी उत्पादों के कम हुए दाम - moradabad latest news
मुरादाबाद में लॉक डाउन के दौरान पराग दूध कंपनी के तरफ से एक अच्छी खबर आई है. पराग ने दूध की कीमतों में कटौती की है. दूध की कीमतें 4 रुपये और 2 रुपये प्रति लीटर घटा दी है. वहीं दूध को घर-घर पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है.
पराग का 56 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला दूध अब 52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि 50 रुपये लीटर मिलने वाले दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. दूध की सप्लाई में कोई कमी नहीं आएगी सभी विक्रय केंद्रों पर अब घटाई गयी कीमत पर दूध मिलेगा.
दलपतपुर पराग डेरी से जहां भी आपूर्ति की जाती है, वहां 1 अप्रैल से यह सस्ती दरें लागू हो गई हैं. 56 रुपए लीटर वाला फुल क्रीम दूध अब 52 रुपये में जनता को मुहैया होगा. वहीं 10 रुपये के पैकेट भी मिलेगा. स्टैंडर्ड दूध के दाम भी 50 रुपये से घटाकर 48 रुपये किए गए है.
खरीद के रेट में भी कटौती की गई है तथा निकटतम भविष्य में अन्य दुग्ध उत्पादकों पर भी कटौती की संभावना है. इसके अतिरिक्त दही, दूध, छाछ और पनीर आदि प्रोडक्ट भी घर-घर पहुंचाने का काम पराग द्वारा किया जा रहा है.
-दलजीत सिंह, जीएम