उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी के साथ साथ मानव सेवा भी कर रहे हैं पीएसी के जवान - मुरादाबाद में पीएसी जवानों की मदद

लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी के साथ साथ मानव सेवा भी कर रहे हैं पीएसी के जवान. ड्यूटी पर आने से पहले सभी जवान आपस मे चंदा जमा करते हैं और उसके बाद जरूरी सामान खरीद कर गाड़ी में रखवा लेते हैं. ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचकर जवान लोगों से उनकी जरूरत पूछकर उन्हें भोजन और फल बांटते हैं.

ड्यूटी के साथ साथ मानव सेवा भी कर रहे हैं पीएसी के जवान
ड्यूटी के साथ साथ मानव सेवा भी कर रहे हैं पीएसी के जवान

By

Published : Apr 4, 2020, 5:14 PM IST

मुरादाबाद: लॉक डाउन में बेबस और गरीब परिवारों की मदद के लिए अब पीएसी के जवान भी आगे आये हैं. मुरादाबाद में पीएसी के जवान जरूरतमन्दों के लिए हर रोज खाना, फल और जरूरी सामान लेकर पहुंच रहे हैं और सड़कों पर लोगों को बांट रहे हैं. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हर रोज सैकड़ो जरूरतमंद पीएसी जवानों की इस मदद का इंतजार करते है.

ड्यूटी के साथ साथ मानव सेवा भी कर रहे हैं पीएसी के जवान

कानून-व्यवस्था बनाने के साथ गरीब लोगों की मदद कर रहे पीएसी जवानों के इस प्रयास की जमकर सराहना हो रही है. पीएसी जवानों के मुताबिक हर रोज ड्यूटी पर आने से पहले सभी जवान आपस मे चंदा जमा करते हैं और उसके बाद जरूरी सामान खरीद कर गाड़ी में रखवा लेते हैं. ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचकर जवान लोगों से उनकी जरूरत पूछकर उन्हें भोजन और फल बांटते हैं.

ड्यूटी के साथ साथ मानव सेवा भी कर रहे हैं पीएसी के जवान

कानून व्यवस्था बनाये रखने में अक्सर पीएसी जवानों की मदद ली जाती है. जरूरत के वक्त लोगों को अपने प्रयासों से खाना और अन्य सामान मुहैया कराने वाले जवानों को हर कोई सलाम करता नजर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details