मुरादाबाद:लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने पहुंच रहे हैं. इस लोकसभा सीट पर रामपुर और सम्भल लोकसभा सीटों के उम्मीदवार भी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र मोहन ने जहां भाजपा की जीत का भरोसा दिलाया, वहीं विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा.
यूपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा
- दो साल पहले भाजपा की रैली को सम्बोधित करने के लिए प्रधानमंत्री मुरादाबाद आए थे और उसके बाद पार्टी ने विधानसभा चुनावों में इतिहास रचा था.
मायावती के बयान का किया पलटवार
- बजरंग बली पर बजरंग अली का विवाद पैदा करने वाले लोगों की मानसिकता विक्षिप्त है
- मायावती अपने भतीजे को राजनीति में लाने का उद्देश्य लेकर काम कर रहीं हैं
- भतीजे का सहारा लेकर दूसरे भतीजे का कैरियर बनाने में जुटी हैं