उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बीजेपी प्रवक्ता चन्द्र मोहन ने किया जीत का दावा, कहा- रामपुर को है आजम खान से खतरा - muradabad news

जिले के बुद्धि विहार मैदान में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन है. इस दौरान पीएम की रैली से पहले ही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र मोहन विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए दिखे.

मुरादाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

By

Published : Apr 14, 2019, 5:05 PM IST

मुरादाबाद:लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने पहुंच रहे हैं. इस लोकसभा सीट पर रामपुर और सम्भल लोकसभा सीटों के उम्मीदवार भी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र मोहन ने जहां भाजपा की जीत का भरोसा दिलाया, वहीं विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा.

मुरादाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को सम्बोधित करेंगे.


यूपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा

  • दो साल पहले भाजपा की रैली को सम्बोधित करने के लिए प्रधानमंत्री मुरादाबाद आए थे और उसके बाद पार्टी ने विधानसभा चुनावों में इतिहास रचा था.


मायावती के बयान का किया पलटवार

  • बजरंग बली पर बजरंग अली का विवाद पैदा करने वाले लोगों की मानसिकता विक्षिप्त है
  • मायावती अपने भतीजे को राजनीति में लाने का उद्देश्य लेकर काम कर रहीं हैं
  • भतीजे का सहारा लेकर दूसरे भतीजे का कैरियर बनाने में जुटी हैं

भाजपा की जीत का किया दावा

  • भाजपा लोकसभा चुनाव में शुरू से 74 प्लस का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी है.
  • वहीं गठबन्धन और कांग्रेस लगातार भाजपा के लिए चुनौतियां पेश कर रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री मोदी की ताबड़-तोड़ रैलियों से भाजपा डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है.
  • मुरादाबाद मण्डल में दस दिनों में मोदी दूसरी रैली को सम्बोधित करने जा रहे हैं

बजरंग बली पर बजरंग अली का विवाद पैदा करने वाले लोगों की मानसिकता विक्षिप्त है और ऐसे लोगों को देश के इतिहास की जानकारी नहीं है. रामपुर को अगर किसी से खतरा है तो आजम खान से है.

चन्द्र मोहन, प्रदेश प्रवक्ता ,भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details